आजकल YouTube से पैसा कमाना कुछ लोगों के लिए आसान भी है और कुछ लोगों के लिए मुश्किल भी है ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे पास एक अच्छी Guidness नहीं होती है और लोगों को इसके बारे में जितना पता होगा हमें YouTube यूज़ करने में इतनी आसानी होगी इसीलिए जब भी कोई काम शुरू करे तो सबसे पहले आप उस काम की सारी जानकारी जरूरत निकाल ले और बहुत से लोगों ने मुझे कमेंट करके बोला मुझे YouTube पर न्यू चैनल बनाना है जिससे मैं कुछ पैसे कमा सकता हूं तो मैंने सोचा कि मैं शुरू से ही इसकी स्टार्टिंग करता हूं और YouTube के बारे में अपने Visitors को youTube के बारे में जितना हो सके उतना हेल्प कर सकु तो आज की इस पोस्ट में आया जानेंगे कि हम कैसे YouTube पर न्यूज़ चैनल बना सकते हैं
Tags : Youtube Par Account / Channel Kaise Banaye
Youtube Channel Banane Ke Liye Hamare Pass Kya Kya Hona Chahiye ?
यूट्यूब चैनल बनाने के लिए हमारे पास एक ईमेल अकाउंट और अच्छी डाटा कनेक्शन होनी चाहिए और इसके साथ ही साथ है अगर आपके पास एक लैपटॉप है तो आपके लिए अच्छा होगा क्योंकि मोबाइल से बहुत से लोग अच्छी वीडियो नहीं बना पाते हैं वैसे भी ईमेल अकाउंट सभी के पास होता है और अगर आप चाहे तो अपने मोबाइल से ही YouTube के लिए वीडियो बना सकते हैं बस आपका मोबाइल की Quality अच्छी होनी चाहिए ताकि आपको YouTube लोड करने में ज्यादा समय ना लगे .
Tags : Youtube Par Account / Channel Kaise Banaye
Youtube Channel Kaise Bananye Simple Steps Follow Karke ?
Step 1.
सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करके YouTube के वेबसाइट पर जा सकते हैं जैसे आप YouTube के वेबसाइट पर जाएंगे आपको राइट साइड में एक Sign In का ऑप्शन दिखेगा आपको वहां पर क्लिक कर देना है .
Step 2.
यहां पर आपको अपना ईमेल अकाउंट डालकर Sign in करना पड़ेगा .
Step 3.
अब आपको कुछ नहीं करना है सीधे आपको Create A New Channel पर क्लिक करना है और अपने चैनल के लिए एक अच्छा सा नाम Choosse करना है और उसके बाद आप क्रिएट माइक न्यूज़ चैनल पर क्लिक कर दे बस आपका काम हो गया अब आपका Channel पूरी तरह से तैयार हो चुका है .
Tags : Youtube Par Account / Channel Kaise Banaye
Youtube Channel Banane Ke Baad Kya Kare ?
यह तो रही सबसे आसान कर हम अपनी चैनल को आसानी से ईमेल के जरिए बना सकते हैं लेकिन इसके बाद भी हमें कुछ बदलाव करने पड़ते हैं और यह हमारे चैनल के लिए बहुत जरुरी होता है सबसे पहले हमें इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा कि लोग हमारे चैनल में इंटरेस्ट क्यों ले तो सबसे पहले हमें अपने चैनल को Seo Friendly बनाना पड़ेगा इसके लिए हमें अपने चैनल में सबसे पहले एक अच्छा सा लोगों लगाना पड़ेगा इसके लिए आप चाहे तो Photoshop का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन लोगो बना सकते हैं
- Facebook Se Ghar Baithe Lakho Rupye Kaise Kamaye Complete Guid ?
- Champcash Ko Hack Karke Paisa Kaaise Kamaye Working Trick ?
लोगो बनाना कोई बड़ा काम नहीं है अब ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी भी तरह से लोगों बना सकते हैं और उसके बाद हमें हमारे चैनल पर एक अच्छा सा Art डिजाइन करके लगाना बहुत जरुरी है इसके लिए आप फोटोशॉप या कोई भी ऑनलाइन टूल्स का इस्तेमाल करके एक अच्छा सा आर्ट डिजाइन कर सकते हैं बस अब हमारा काम हो गया और अगर आप अपने चैनल के लिए एक वेबसाइट या Facebook या Twitter कोई भी अकाउंट से अटैच करना चाहते हैं तो आप YouTube सेटिंग में जाकर आप अपने सारे Pages या Website को अपने Youtube अकाउंट से जोड़ सकते हैं .
Tags : Youtube Par Account / Channel Kaise Banaye
Now Aapka Channel Ban Gya Hai Ab Kuch Important Tips Jan le
मैंने बहुत दिन पहले एक यूट्यूब चैनल बनाया था मगर उस वक्त मुझे YouTube पर काम करना अच्छा नहीं लगता था इसीलिए मैंने YouTube छोड़कर Blogging करना शुरु कर दिया ब्लॉगिंग में मुझे कुछ समय जरूर लगा मगर मेरे वेबसाइट को अच्छी खासी रिस्पांस मिलने लगी इसीलिए मैं कुछ महीनों तक ब्लॉगिंग ही करता रहा लेकिन समय के साथ-साथ youTube में बहुत सारे बदलाव किए गए जिस को देखते हुए मेरा मन YouTube की तरफ काफी खींचने लगा उसके बाद में YouTube पर काम करने के बारे में सोचा फिर मैंने कुछ महीनों तक YouTube के लिए वीडियोस बनाएं
Tags : Youtube Par Account / Channel Kaise Banaye
और फिर अपने चैनल को Monitilize करके देखा यह बात और है कि YouTube से हम जितना पैसा कमाते हैं उसमें से सिर्फ हमें आधा ही मिलता है बाकी का आधा पैसा YouTube अपने पास ही रख लेता है अगर हम बात करें YouTube और ब्लॉगिंग की तो मेरे देखने में ब्लॉगिंग एक अच्छा प्लेटफॉर्म है पैसा कमाने के लिए मगर अगर आप यह चाहते हैं कि आपका नाम हो आपके बारे में लोग जाने तो आप YouTube और वेबसाइट दोनों एक ही टॉपिक पर बना ले ऐसा इसलिए क्योंकि आपको दोनों प्लेटफॉर्म पर अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा और इसमें सबसे मजे वाली बात यह होगी कि आप अपने YouTube वीडियो को आप डायरेक्ट अपनी वेबसाइट पर दिखा सकते हैं इससे आपकी वेबसाइट काफी फायदा होगा और आपके चैनल का भी फायदा होगा .
Tags : Youtube Par Account / Channel Kaise Banaye
[…] Youtube Par Account / Channel Kaise Banaye online Paisa Kamane ke liye […]
[…] Youtube par new channel / account kaise banaye full guid ? […]
[…] Khud Ka Bussiness Kaise Start Kare Ek Youtuber Kaise Bane […]