![]() |
Android Smartphone Charge Karne Ka 5 Killer Tips |
Hello दोस्तो आप सभी लोगों का हमारे इस Website पर एक बार फिर से स्वागत है जैसा कि आप सभी लोग जानते होंगे कि आजकल Android मोबाइल का उपयोग कितना बढ़ चुका है जैसे जैसे हमारी जनरेशन Badh रही है वैसे-वैसे मोबाइल फोन का उपयोग Badhne लगा है तो यह तो आपको पता ही होगा कि जब हम अपना मोबाइल Charge करने जाते हैं तो वह कम से कम 2 से 3 घंटे लगा देता है बैटरी को फुल Charge करने में और जब हम बैटरी को एक-दो घंटे तक यूज़ कर देते हैं तो उसकी बैटरी डाउन हो जाती है ऐसे में हमें अपने मोबाइल को फिर से चार्ज करना पड़ता है But प्रॉब्लम हमें यह होती है कि हम अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए लगाते हैं But यह बहुत समय ले लेता है चार्ज करने में आजकल के जमाने में हर एक इंसान चाहता है कि उसका काम जल्दी हो ऐसी मैं अगर उसका मोबाइल ही फास्ट चार्ज ना हो यह तो बहुत बड़ी नाइंसाफी होगी .
To आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि Kaise हम अपने एंड्रॉयड मोबाइल को किस तरह से फास्ट चार्ज कर सकते हैं वैसे तो मार्केट में ऐसी बहुत सारी Android मोबाइल पर उपलब्ध है जो कि सिर्फ 1 घंटे के अंदर अंदर ही फुल चार्ज हो जाती है मगर उनकी Price भी बहुत अधिक है But आपको फिक्र करने की कोई बात नहीं है अगर आप सस्ता मोबाइल यूज करते हैं To भी आप हमारी Aarticle को Follw करके आप भी अपना Android मोबाइल फास्ट चार्ज कर सकते हैं इसके लिए आपको बस कुछ Basic जानकारी की जरूरत पड़ेगी अब कई लोग यह पूछते हैं कि भाई मोबाइल Fast चार्ज करने से हमारा क्या फायदा होगा उनके लिए मैं एक Example देकर बताना चाहूंगा कि मान लो आपको Kahi इमरजेंसी में जाना पड़ जाए आपके रिलेटिव में किसी की तबीयत खराब हो जाए और आपको Turant निकालना हो और आपका फोन का बैटरी Low हो तब आप क्या करोगे ऐसी प्रॉब्लम तो आपकी Daily लाइफ में हमेशा आती रहती है जब भी आपको अपने मोबाइल को कहीं ले जाने के लिए Charge रखना पड़े तो आप इस Aarticle को फॉलो करके अपने मोबाइल को Fast चार्ज कर सकते हैं .
Table of Contents
FLIGHT MODE ENABLE KARDE
यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है इस को Follow करके आप अपने कनेक्शन को डायरेक्ट बंद कर सकते हैं क्योंकि हमारे Android मोबाइल में सबसे ज्यादा बैटरी Use करने वाला फंक्शन यही है क्योंकि अगर जब तक यह बंद नहीं होगा तब तक आप अपने मोबाइल में देख सकते हैं कि आपके Android मोबाइल में जो भी Sim Insert होगी वह अपने कॉल को Signal देती रहेंगे और SMS आते रहेंगे इस से क्या होगा कि जो Signal Ye आपके मोबाइल से सैटेलाइट तक Provide कर रहा है वह ऑपरेटिंग सिस्टम वह आपकी बैटरी के यूजिक कर रहा है To जब आप इसको बंद कर देंगे तो यह मैसेज भी बंद कर देगा जिसकी वजह से आप अपने Android स्मार्टफोन बैटरी को बचा सकते हैं इसको बंद करने के लिए आप अपने मोबाइल फोन की Setting में जाएं आपको एयरोप्लेन फ्लाइट मोड का ऑप्शन दिखेगा वहां पर जाकर आप इसको बंद कर सकते हैं .
DATA , BLUTOOTH , GPS , WIFI , CONNECTIONS
जब आप के Android मोबाइल फोन को Charge में Laga Dete हैं तब यह Background में Run कर रहा Hota है और उस टाइम बैटरी जल्दी खत्म होने के चांसेस ज्यादा होते हैं इसलिए जब भी आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन को चार्ज करें उस टाइम इन Sabhi Funtions Ko Disible जरूर कर दे अगर आप फ्लाइट मोड Enable नहीं करना चाहते हैं तो DATA , BLUTOOTH , GPS , WIFI , CONNECTIONS को जरूर बंद कर दें मैं आपको Suggess करुंगा कि जब आप मोबाइल पर किसी फंक्शन का यूज़ नहीं कर रहे हो तब उसे Disible कर दें क्योंकि वह बैकग्राउंड में बैटरी का यूज करता है.
ORIGINAL CHARGER KA USE KARE
आजकल बहुत से ऐसे लोग हैं जब उनकी Charger गुम हो जाती है तब वह दुकान से जाकर एक Dublicate चार्जर खरीद कर लाते हैं जिसमें बैटरी चार्ज करते हैं Jiski वजह से आपकी बैटरी जल्दी गिर जाती है और Mobail चार्ज होने में बहुत समय लग जाता है इस से बचने के लिए आपको ओरिजिनल चार्जर को खरीदना पड़ेगा .
SMARTPHONE CHARGE HOTE SAMAY BAND RAKHE
ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको यह आदत पड़ चुकी है कि वह अपने मोबाइल को Charging में लगा कर चलाना शुरु कर देते हैं से क्या होता है कि उनकी Background डाटा और ऐप डाटा Continue काम करते रहता है जिसकी वजह से उनका Android फोन Charge नहीं हो पाता है ऐसे लोग जो मोबाइल को Charge में लगा को Use करते हैं उनका फोन आधे घंटे के अंदर ज्यादा ज्यादा 10 से 15 Percent चार्ज होगा ऐसा इसलिए क्योंकि वह जितना इलेक्ट्रिसिटी Use करते हैं अपने फोन को चार्ज करने में उसका 50% से ज्यादा वह Use कर लेते हैं इससे बचने के लिए आप अपने मोबाइल फोन को यूज ना करें जब आप चार्ज कर रहे हो जिससे आपकी बैटरी जल्दी चार्ज Hogi.
BACKGROUND DATA CLEAR KARE
ऐसा हमेशा होता है कि हम अपने मोबाइल को Use कर रहे होते हैं यूज़ करते करते अचानक हमारा फोन का बैटरी Low हो जाता है तभी हम जल्दी से अपने फोन को चार्ज में लगा देते हैं To जब भी आप अपने फोन को चार्ज में लगाने जाए तब आप Check कर ले कि आपके Android में कोई भी बैकग्राउंड App तो रन नहीं कर रही है अगर कोई डाटा Run कर रही है तू सब Clear कर दें इसके लिए आपके पास दो Method हैं अगर आप Samsung मोबाइल यूज कर रहे हैं आप ऊपर Slide करके देख सकते हैं कि आपके पास Save बैटरी का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करके आप अपने बैकग्राउंड Data को पूरी तरह से Clear कर सकते हैं अगर आप Samsung मोबाइल नहीं यूज़ कर रहे हैं तो आप Setting में जाएं और Run में जाकर Check कर सकते हैं कि आपका कौन कौन सा सॉफ्टवेयर कितना डेटा यूज कर रहा है आप सबको Clear Cast करके रोक सकते हैं.
MOBAIL SWITCH OFF RAKHE
ऐसा बहुत बार होता है कि हमें अपने Android को बहुत जल्दी चार्ज करना रहता है ऐसे मैं आपके पास Sirf एक ही मैं थोड़े जिस के Through आप अपने मोबाइल को फ़ास्ट Charge कर सकते हैं और और वह यह है कि आप अपने Android को Off कर दें जब आप अपने मोबाइल को Switch Off कर देते हैं तब आपके मोबाइल में Run कर रहे हर एक प्रकार की डाटा Stop हो जाती है आप के Sim Card ऑपरेटिंग सिस्टम हार्डवेयर सॉफ्टवेयर हर एक चीज Off हो जाती है जिसकी वजह से आपके System का पूरा Focus यही होता है कि उसे बैटरी को चार्ज करना है जिसकी वजह से आपकी मोबाइल अच्छी तरह चार्ज होती है तो मैं तो आपको यही Suggess करूंगा कि जब भी आप अपने मोबाइल को चार्ज में Lagaye तब आप अपने मोबाइल को Switch Off करके लगाया ऐसा इसलिए क्योंकि यह तरीका सबसे अच्छा है अपने Android को Fast चार्ज करने के लिए.
[…] Android Ko Fast Charge Kaise Kare […]