NIOS Board Kya Hai ? हेलो आज हम बात करने वाले हैं NIOS Board के बारे में दोस्तों यह एक राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्था है जो विद्यार्थियों को बिना स्कूल जाए पढ़ाई करने का मौका देती है NIOS Board National Institude Of Open School है लेकिन अगर हम इसको हिंदी में बोलें तो इसको हम राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान कहते हैं तो चलिए अब हम यह जान लेते हैं कि NIOS Board Kya Hai और इसको किस लिए बनाया गया था और इससे हमें क्या क्या लाभ हो सकता है
NIOS Board Kya Hai ?
NIOS Board Kya Hai ? National Institude Of Open School यानी NIOS Board को 1989 मैं स्थापित किया गया था इस बोर्ड की मदद से आप बिना स्कूल जाए अपने घर पर ही पढ़ाई कर सकते हैं इस NIOS Board को बनाने का मकसद सिर्फ यही है कि जो बच्चे उस काबिल नहीं है कि इतना पैसा वह CBSE या फिर कोई और बोर्ड में पढ़ाई करने के लिए खर्चे करें तो वह NIOS Board मैं शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए उन्हें स्कूल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी वह अपने घर पर ही इसकी पढ़ाई कर सकेंगे इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जो गरीब है उनके बाल बच्चे भी शिक्षा प्रदान कर सकेंगे
NIOS Board Me Koan Koan Padh Sakta Hai ?
NIOS Board Kya Hai यह एक राष्ट्रीय मुक्त संस्था है कोई भी इस इंस्टिट्यूट में शिक्षा प्राप्त कर सकता है इसके लिए आपको कोई रोक-टोक नहीं होगी इसका परीक्षा साल में दो बार होता है पहला अप्रैल-मई और दूसरा नवंबर-दिसंबर और अगर आप चाहे तो डिमांड करके परीक्षा तुरंत दे सकते हैं इसका मतलब यह कि आप जब चाहें तब परीक्षा दे सकते हैं इसके लिए NIOS Board आपको पूरी छूट देता है .
NIOS Board Kya Hai Open School Se Padhai Karne Se Hame Aage Chal Ke Paresani Hogi Kya ?
दरसल नही अगर आप open board से पढाई करते है तो आपको टेंशन लेने की कोई बात नही है इंडिया में लाखो लड़के है जो open board से पढाई करते है बस आपको सिर्फ एक बात का धयान रखना पड़ेगा की आप जिस भी open board से पढाई कर रहे हो वो open board सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होनी चाहिए और साथ ह साथ वो एक organized open board होनी चाहिए और अगर आप ये सोच रहे है की मुझे आगे चल कर पढाई करने में दिक्कत होगी तो मई आपको बता दू की आपको इस open board में भी एग्जाम देना पड़ता है अगर आप किसी और board में पढाई करते है तो आपको ओसमे भी एग्जाम देना पड़ता है उससी तरह अगर आप open board se padhai करते है तो इसमें भी आपको एग्जाम देने पड़ेंग .
- Android Studio Kya Hai ? Or Isko Sikhne Ke Liye Hame Kya Karna Padega
- Phising Page Bana Kar Youtube Kaise Hack Kare Complete Guid In Hindi
- Hacker Kaise Bane Hacker Banane Ke Liye Hame Kya Kya Sikhna Padega
- Facebook Par Video Upload Karke Paisa Kaise Kamaye
9th Ya 11th Fail Student Direct 10th ya 12th ka Exam de Sakte Hai ?
जी हां आपने सही सुना है NIOS Board दुनिया का एकमात्र एक ऐसा Open इंस्टिट्यूट है जो बाकी सभी बोर्ड के मुकाबले बराबर की हकदार रखता है और साथ ही साथ 9th फेल स्टूडेंट को डायरेक्ट 10th में एडमिशन देता है और 11 Fail स्टूडेंट को डायरेक्ट 12th में एडमिशन देता है वैसे तो इंडिया में हर एक स्टेट का अपना खुद का Opne Board है जो कि बाकी सभी बोर्ड के मुकाबले बराबर का हकदार है इसका मतलब यह कि आपको इसमें पढ़ाई करने के लिए कोई हिचक नहीं होनी चाहिए
NIOS Board Vs CBSE Board Koan SA Best Hai ?
अगर आप स्कूल जा कर पढ़ाई करना चाहते हैं तो मैं आपको यही सलाह दूंगा कि आप CBSE बोर्ड चुने और अगर आप बिना स्कूल गए पढ़ाई करना चाहते हैं या फिर आप चाहते हैं कि आप 12th का पढ़ाई भी करें और किसी Compatition का तैयारी भी करें तो इसके लिए आपको NIOS Board सबसे अच्छा रहेगा .
- Youtube Par Bollywood Video Upload Karke Paisa Kaise Kamaye
- Computer Kaise Hack Kare Killer Methods Complete Guid
बहुत से लड़के यह सोचते हैं कि अगर मैं NIOS Board से पढाई करूंगा तो मुझे आगे पढ़ाई करने में काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा तो उन लोगों को मैं बता दूं कि NIOS Board गोवरमेंट द्वारा मान्यता प्राप्त है इसका मतलब यह कि जो मान्यता CBSE बोर्ड को सरकार ने दी हुई है सरकार ने NIOS Board को भी दी हुई है हिंदुस्तान में कोई भी ऐसा इंस्टिट्यूट नहीं है जो एनआईओएस बोर्ड को लेने से मना कर दे.
Kya NIOS Open Board Valid Hai ?
इसमें भी आपको देखना पड़ता है की आप किस open board से पढाई कर रहे है अगर आप एक organized board से पढाई कर रहे ही तो फिर आपको टेंशन लेने की कोई बात नही है यह एक VALID board है और अगर आप निओस board से पढाई कर रहे है तो आपको टेंशन लेने की थोड़ी सी भी बात नही है ऐसा इसलिए क्योकि यह सब एक valid board है और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त board है
- Android Smartphone Kaise Hack Kare Kali Linux Ki Madad Se Full Tutorial
- Website Kaise Hack Kare Step By Step Complete Tutorial In Hindi
- Facebook Kaise Recover Kare Apne Profile Ka Pura Data Kaise Nikale
NIOS Board Se 10th ya 12th Karne Ke Baad Kya Kare ?
यह सवाल काफी सारे विद्यार्थियों ने मुझे कमेंट करके पूछा था कि मैं अगर 10th या 12th NIOS से करता हूं तो आगे चलकर मुझे किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ेगा तो इसके लिए मैं आपको बता दूं कि हिंदुस्तान में लगभग 2-4 प्राइवेट इंस्टिट्यूट है जो NIOS को एक्सेप्ट नहीं करती हैं जिसमें पहला नाम आता है अमेठी यूनिवर्सिटी का NIOS Board के विद्यार्थियों को बी.टेक करने का परमिशन नहीं देती है मगर आपको टेंशन लेने की कोई बात नहीं है आप अमेठी यूनिवर्सिटी में Apply कर सकते हैं वह भी NIOS Board के साथ बस आपको एंट्रेंस एग्जाम निकालना पड़ेगा उसके बाद आपको अमेठी यूनिवर्सिटी भी एडमिशन देने से नहीं रोक सकती .
Now NIOS Open Board Details In Hindi ?
दोस्तों टेंशन लेने की कोई बड़ी बात नहीं है मैंने खुद NIOS से 12th का एग्जाम दिया है और मैं आगे चलकर बीटेक कंप्लीट कर दिया हूं और उसके बाद मुझे एक बहुत ही अच्छी कंप्यूटर इंजीनियरिंग कोर्स कंप्लीट करने के बाद एक अच्छी सी जॉब मिल गई थी उसके बाद मैंने जॉब छोड़ कर ब्लॉगिंग स्टार्ट कर दी और यह वेबसाइट चलाता हूं अगर आप भी NIOS से 12th करना चाहते हैं तो आप भी बिना टेंशन के कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. तो दोस्तों अगर आप open board से पढाई करना चाहते है तो आप बिना टेंशन के कर सकते है आपको आगे चल के कोई परेशानी नही उठानी पड़ेगी अगर आपको open board के बारे में और जानकारी चाहिए जैसे की हम kaise पता kare की कों सा open board सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है और कों सा नही तो आपको हमारी आगे की आर्टिकल्स अधनी चाहिए हम आगे बताएँगे की open board के fake board के बारे में जो बिना मान्यता प्राप्त किये ह लोगो को पढ़ाती है और आपको कोई और जानकारी चाहिए तो आप लोग हमें कमेंट करके बताये हम आपके सवालो का जवाब जरुर देंगे धन्यवाद् .
[…] NIOS Board Kya Hai ? Open Board Me Padhne Se Hamari Value Kya Hogi […]
hy sir m ye janna chahati hu agr m 10th open se karu to sir mjh goverment jobe mil skte h isse ya nhi fr me aage padhai bhi open se hi karungi plz sir jldi reply krna
hy sir m ye janna chahati hu agr m 10th open se karu to sir mjh goverment jobe mil skte h isse ya nhi fr me aage padhai bhi open se hi karungi plz sir jldi reply krna
ha aap neet chod kar har ek padhai kar sakte hai or aap govt job bhi pa sakte hai nios board ke pass wo sabhi manyata parapt hai jo other boards like cbse ke pass hai